News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन को राम मंदिर से बुलावा

देहरादून। एक लंबे संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण सम्भव हो सका है और 22 जनवरी को भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहीं हैं। श्रीराम भारत के ज़न मानस की भावनाओं के प्रतीक हैं और इस अवसर पर समस्त हिन्दू समाज अपितु में कहना चाहूँगी समस्त भारतीय समाज राममय हो गया है। हमारे जीवन में राम मंदिर निर्माण, हमारा जीवन तो धन्य हो गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के लिए बड़े गौरव की बात है कि संस्था के सभी  सदस्यों ने मिलकर श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु  32 लाख का सहयोग किया है। संस्था की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया  जी को राम मूर्ति स्थापना में शामिल होने का निमंत्रण भी मिला है। हम इसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हैं।
रमा गोयल उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने हर्ष  व्यक्त करते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्था 19 जनवरी को राम भजन संध्या का आयोजन कर रहीं हैं। इस कार्यक्रम में श्रीराम की स्तुति के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। राम भजन संध्या की संयोजक देहरादून शाखा अध्यक्ष सिंधु गुप्ता है।

Related posts

केदारनाथ रूट पर रोज लग रहा लंबा जाम, यात्री हलकान

Anup Dhoundiyal

सीएम त्रिवेंद्र ने काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया

Anup Dhoundiyal

दून के कॉलेजों में पल रहे स्लीपर सेल, हिजबुल कमांडर का भी था ठिकाना

News Admin

Leave a Comment