News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश प्रभारी के रूप में दुष्यंत कुमार को दोबारा मिली जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी के रूप में दुष्यंत कुमार गौतम को पार्टी हाईकमान ने दोबारा जिमेदारी दी है। पार्टी के राष्टीय महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में सूची जारी की। पूर्व में भी दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश प्रभारी थे।
उत्तराखंड बीजेपी को लेकर पार्टी हाईकमान ने बड़ा निर्णय लिया है। कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति पर मंथन करने के लिए पार्टी के 33 प्रमुख दिग्गज राजधानी में जुटे थे। बैठक में हर नेता को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी एक कार्ययोजना बताई। बैठक में केंद्र से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पहुंचे थे।केंद्रीय नेतृत्व ने भी एक रोडमैप भेजा था। उत्तराखंड की परिस्थितियों के अनुरूप इस रोडमैप को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है, इस बारे में सुझाव दिए गए। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम, बूथ स्तर तक केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम, समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर भी मंथन किया। इन सब के बीच अब पार्टी हाईकमान ने बड़ा फैसला लिया और दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी का दायित्व सौंपा।

Related posts

मसूरी में ओलों ने तोड़ी काश्तकारों की कमर

Anup Dhoundiyal

सीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

भ्रष्टाचार का राग अलापने वाले अपने गिरेवान में झांकेंः भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment