News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान हटाये गए अवैध होर्डिंग्स

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में  अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर से राजपुर रोड, कुठालगेट तक, घंटाघर से चकराता रोड से एफआरआई व प्रेमनगर  आदि स्थानों से  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए।
नगर निगम ने  54 चालान करते हुए रुपए 47800 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 49 चालान करते हुए, रुपए 23000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 11000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने  संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि  अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

Related posts

यमुनोत्री रोप वे बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर,बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरीः चौहान

Anup Dhoundiyal

सभी ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक योजना से जोड़ा जाएः सीएम

Anup Dhoundiyal

सुपुत्री की बैकडोर नौकरी के ट्रोल से बचने के लिए निम्न स्तर के हथकंडे अपना रहे मेयरः आनंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment