News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

56 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रामनगर। आमडंडा क्षेत्र में पुलिस ने कार में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से 56 किलो गांजा बरामद हुआ है। तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया गया है।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि आमडंडा के पास संदेह के आधार पर एक कार को रोका गया। जिस पर कार सवार लोग पसीना-पसीना हो गए। ऐसे में पुलिस का शक गहरा गया और कार को साइड में रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 56 किलो गांजा मिला। जिसके बाद तत्काल कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया।
एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मामले में हरजाप सिंह उर्फ जेपी निवासी नई बस्ती लालढांग (रामनगर) और ईश्वर सिंह निवासी ग्राम सीली तल्ली, थाना थलीसैंण (पौड़ी) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बरामद गांजे को कब्जे ले लिया है। जबकि, कार को सीज कर दिया है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने ब्लॉग में गिनाए पिरूल नीति के फायदे, साठ हजार की मिलेगा रोजगार

News Admin

पुरोला के 20 वर्षीय राहुल की मौत का जिम्मेदार कौन?

Anup Dhoundiyal

दून में विभिन्न स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment