News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सीएम ने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरित किए

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क के समीप उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरण किये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और हौसला भी बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रमिकों की सहायता के लिए जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक पात्र को सुविधाओं का लाभ समय पर मिले। विभिन्न योजनाओं के प्रति उनको जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमें समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए निरन्तर प्रयास करने हैं। इस अवसर पर सचिव श्रम आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, श्रमायुक्त सुश्री दीप्ति सिंह एवं श्रमिक मौजूद थे।

Related posts

प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में लिया गुरू महाराज का आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

भाजपा ने तय किये नमो एप और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment