उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

देहरादून। रविवार को एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव जोगीवाला के पास गोरखपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर मिला।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना नेहरू कॉलोनी के डिफेंस कॉलोनी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास एक महिला पड़ी हुई है। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास कोई पहचान की वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी जुटानी चाही, मगर कुछ पता नहीं चला। सोमवार को मृतका की पहचान विजयलक्ष्मी मिश्रा (48 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार मिश्रा निवासी केदारपुरम सचिवालय कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि विजयलक्ष्मी मिश्रा कई सालों से डिप्रेशन में थी। उनके पति अनिल कुमार मिश्रा रोडवेज में परिचालक के पद पर नियुक्त हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Related posts

ममता दीदी ने बंगाल के लोगों को केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से हमेशा दूर रखाः महाराज

Anup Dhoundiyal

एफआरआई में योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास

Anup Dhoundiyal

सीएम ने हरिद्वार में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment