News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का पौड़ी जिले में हुआ संगठन विस्तार

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का मधुबन होटल पौड़ी में कार्यकारिणी संपन्न हुई राष्ट्रीय संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई। संरक्षक सुरेश चंद्र जुयाल ने बताया कि समस्त पौड़ी जिले की कार्यकारिणी के लिए कोर कमेटी में प्रस्ताव पास किया गया है जिस पर पौड़ी जिले का जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि संगठन क्षेत्रीय मुद्दों को साथ में लेकर संघठन विस्तार का कार्य कर रहा है वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन के निर्माण से लेकर नगर निकाय, ग्राम सभा, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत के चुनाव की तैयारी में जोर- सोर से जुटे हुए हैं एवं क्षेत्रीय मुद्दों को सरकार तक अवगत कराते हुए उनके निवारण के लिए जल्दी ही कमेटी गठित भी की जाएगी कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित प्रमोद डोभाल (प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ), विनोद कोठियाल (प्रदेश प्रचार सचिव), संजय कुमार (जिला संगठन सचिव), सुमन रावत, अनुज, राकेश रावत, चंद्रशेखर, आशीष नेगी, जगदीश सिंह, इंद्रजीत, जगमोहन सिंह, यशपाल सिंह, लाल सिंह, रश्मि देवी, संतोषी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, मीना देवी, विजयलक्ष्मी, मधु देवी, बीना देवी, जसोदा, उमा देवी, सीमा, संगीता देवी, मुकेश रावत,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

जम्मू कश्मीर 800 एनआईटी छात्र-छात्राओं को जम्मू के लिए किया गया रवाना शुक्रवार को घाटी में जारी की गई थी एडवाइजरी अमरनाथ यात्रियों, पर्यटकों को पहले ही बाहर जाने की दी गई हिदायत कश्मीर में पढ़ रहे बाहरी छात्र-छात्राओं को भी किया गया रवाना एनआईटी श्रीनगर से करीब 800 छात्र-छात्राओं को बस के जरिये श्रीनगर से जम्मू भेजा गया

Anup Dhoundiyal

अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया, कहा-केवल तुष्टिकरण करती है कांग्रेस

Anup Dhoundiyal

दून की सर्द हवाओं में बादशाह के रैप ने घोली गर्माहट

News Admin

Leave a Comment