News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

संग्रह अमीन व अनुसेवक 10000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हरिद्वार/देहरादून। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के ट्रोल फ्री न0 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि उसने अपने नाम के टेम्पो ट्रेवलर व अपनी पत्नी नाम से मिनी बस को करीब 03-04 साल पहले बेच दिया था तथा बेचने सम्बन्धी कागजात गलती से आग में जल जाने के कारण नष्ट हो गये थे, जिस कारण उक्त वाहन किसको बेचा जिसकी जानकारी उसे नहीं थी उक्त दोनों वाहनों की वसूली के सम्बन्ध में जारी आरसी को परिवहन विभाग को वापस करने व जेल भेजने से बचाने के एवज में संग्रह अमीन रवि पाल द्वारा रिश्वत की माँग की गयी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।
इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज रवि पाल हाल संग्रह अमीन तहसील लक्सर व पदम प्रकाश अनुसेवक तहसील लक्सर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से 10.000 रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये बालावाली तिराहा कस्बा लक्सर जनपद हरिद्वार से रंगे हाथों  गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Related posts

डीएम ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

डीजीपी अशोक कुमार ने विस स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

भव्य कलश यात्रा ने श्रीराम कथा के पावन प्रारंभ का शंखनाद किया

News Admin

Leave a Comment