News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस व सेंट ज्यूडस पहुंचे फाइनल में

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के तत्वावधान में आरंभ किये गये इंटर स्कूल अंडर- 15 जूनियर ब्वाॅयज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में  मैजबान द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस एवं सेंट जूडस स्कूल की टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा जो  सात फरवरी को सुबह 10 बजे से खेला जायेगा। यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के तत्वावधान में आरंभ किये गये इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वाॅयज क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल मुकाबला सेंट ज्यूड्स स्कूल और एनडीबीएस की टीम के बीच खेला गया और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने क्रिकेटिंग आत्मा की सच्ची मिसाल प्रस्तुत की। इस अवसर पर मैच एनडीबीएस ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्मल आश्रम ने 52 रन बनाये जबकि सेंट ज्यूडस स्कूल की टीम ने 63 रन बनाये और फाइनल में प्रवेश किया
इस दौरान दर्शकों को कौशल और रणनीति का प्रदर्शन दिखाया गया, जब दोनों टीमें प्रभुत्व के लिए खुशी से लड़ी। इस दौरान सेंट ज्यूड्स स्कूल जो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं, ने प्रतिरोधी एनडीबीएस साइड से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया। मैच में सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम ने दो विकेटों से जीत हासिल की, अपने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फाइनल में अच्छी जगह सुनिश्चित की। इस दौरान सबसे अधिक रन रवि राज ने बनाए और सबसे अधिक विकेट अक्षज ने लिए। सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
इस दौरान दूसरा सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस और सेंट थॉमस के बीच खेला गया। नार्थ कैम्पस में बल्लेबाज करते हुए  59 रन बनाये जबकि जवाब में सेंट थामस स्कूल ने 41 रन बनाये और मैच नार्थ कैम्पस ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान दोनों ही टीमों में एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए एक मैच में उम्मीद और उत्साह से भरा था। द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस के कप्तान अक्षित कुमार ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और जिनकी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को सेंट थॉमस की अनुशासित गेंदबाजी के खिलाफ एक कठिन चुनौती थी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चैधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चैधरी, सिद्धार्थ चैधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोडिनेटर सुभि थापा, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान सहित स्कूलों के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related posts

व्यवधान और अवरोध के बजाय सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करें कांग्रेसः चौहान

Anup Dhoundiyal

पौंधा में भूमाफिया ने आईएएस-आईपीएस समेत हाई प्रोफाइल को ठगा

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री से मिले सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इन चीफ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment