News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सीएम ने एडीजी कानून और व्यवस्था को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में कैंप करने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें। उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को  घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने  कहा आगजनी और पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान कर उन पर करवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों  पर सख्त से सख्त करवाई की जाय। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव एडीजी अमित सिन्हा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव जे. सी कांडपाल उपस्थित थे।

Related posts

अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक बेहड़

Anup Dhoundiyal

डीएम सविन बंसल की अभिनव पहलः स्कूूली बच्चों को सिखा रहे चित्रकारी  

Anup Dhoundiyal

आउटसोर्स के भरे जायेंगे बीआरपी-सीआरपी के 955 पदः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment