Uncategorized

डालनवाला में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

देहरादून 31 दिसंबर, थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई कि बीती 29 दिसंबर को संजय कॉलोनी मोहिनी रोड स्थित एक मकान के अन्दर एक व्यक्ति का शव कट्टे के अन्दर रखा हुआ है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, मौके पर एक व्यक्ति का शव एक प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर बोरी व रजाई के साथ फर्श पर पड़ा था तथा शव से दुर्गन्ध आ रही थी। मौके पर शव का निरीक्षण करने पर मृतक व्यक्ति के सिर के बाईं ओर खुला हुआ घाव था तथा मृतक के पूरे मुँह पर रक्त लगा हुआ था, दोनों आँखे सूजी हुई थी तथा मृतक के दोनों पैरों को नीचे से नीले रंग की नायलान रस्सी से बांधा हुआ था। उच्चाधिकारीगणों को घटना की वस्तुस्थिति से अवगत कराकर मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलवाया गया तथा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये गये। मृतक की शिनाख्त अशरफ अल्वी पुत्र स्व ए सलाम निवासी- जब्तागंज, नजीबाबाद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- संजय कालोनी, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर थाने में मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया तथा मृतक के पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।

पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में असपास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक अशरफ अल्वी उपरोक्त द्वारा गुलिस्तान म्यूचुअल बेनेफिट निधि लिमिटेड का कार्यालय खोला हुआ था एवं यहीं पर एक अन्य लड़का जिसका नाम सोहेल पुत्र मौहम्मद नौशाद निवासी- धर्मदास, नजीबाबाद, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश है, मृतक के साथ ही रहता था जो कमरा बंद करके लगभग 22/23 दिसंबर से यहां से चला गया था। इनके साथ एक अन्य लड़की फरहीन भी कार्य करती थी जो आजाद नगर कालोनी पटेलनगर में रहती है, उक्त जानकारी पर एसएसआई महादेव उनियाल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर फरहीन पुत्री फुरकान निवासी- हरिद्वार रोड, पंजाबी कालोनी, पटेलनगर, देहरादून के बताये हुए पते पर भेजी गयी। जहां पूछताछ में फरहीन द्वारा सोहेल का मोबाइल नमबर उपलब्ध कराया गया। उक्त नग्बर की लोकेशन प्राप्त करते हुए गठित टीम को उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार घटना में संदिग्ध व्यक्ति सोहेल की तलाश में गैर प्रान्त बिजनौर उत्तर प्रदेश रवाना हुये जहां पहुंचने के उपरान्त संदिग्ध व्यक्ति सोहेल के उपरोक्त पते पर दबिश दी गयी जिस पर ज्ञात हुआ कि मृतक अशरफ अल्वी के दो मोबाइल फोन व मृतक की स्कूटी भी सोहेल के पास ही है जोकि मृतक की स्कूटी के साथ बिजनौर में ही घूमता दिखायी दिया है जिस पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी तो ज्ञात हुआ कि सोहेल मृतक की स्कूटी के साथ देहरादून की ओर वापस चला गया जिसकी तलाश हेतु गठित पुलिस टीम वापस देहरादून आयी।

30 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय एसएसआई महादेव प्रसाद उनियाल मय टीम के थाना हाजा से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित संदिग्ध अभियुक्त सोहेल की तलाश में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आईएसबीटी, कारगी चौक, बंजारावाला होते हुए बंगाली कोठी पहुंचे व संदिग्ध व्यक्ति सोहेल के मोबाइल नम्बर का पुनः सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त किया गया जिसके आधार पर अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को दून यूनिवर्सिटी के पास गीतांजलि एनक्लेव लेन नंबर 5 के सामने पाक’ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोहेल के पास से मृतक अशरफ के ’दो मोबाइल फोन व मृतक की स्कूटी’ बरामद हुई।

Related posts

देहरादून:- भारतीय वायु सेना ने उत्तराखंड शासन से मांगा हिसाब, आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यो का मांगा हिसाब, लगभग 20 करोड़ का बकाया है वायु सेना का उत्तराखंड शासन पर, शासन ने चमोली जिला प्रशासन से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान वायु सेना बनी थी देवदूत

Anup Dhoundiyal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाया

News Admin

पीएनबी घोटाले से तार जुड़ने पर गीतांजली ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापे

News Admin

Leave a Comment