News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पुलिस उपाधीक्षक ने किया पुलिस बल के रूकने के स्थलों का निरीक्षण

रूद्रप्रयाग। आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने चुनावों के मद्देनजर ड्यूटी पर नियुक्त होने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री बल के रुकने हेतु चयनित स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि आगामी समय में सम्पूर्ण देश भर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रस्तावित हैं, इस हेतु आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी हैं। लोकसभा चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री फोर्स) की भी तैनाती है। जनपद में चुनाव के दौरान नियुक्त होने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री, होमगार्ड, पीआरडी व अन्य सहायक बल के रुकने, परिवहन व कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी को वैलफेयर नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
वैलफेयर नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्धनी सुमन द्वारा चुनाव में लगने वाले पुलिस बल, अद्धसैनिक बल, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों व अन्य सहायक बल के आवासीय व्यवस्था हेतु राजकीय इन्टर कॉलेज अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग का भौतिक निरीक्षण किया गया, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा सभी जवानों की मूलभूत आवश्यकताओं, भोजनालय, आवासीय भवन, बिजली, पानी व अन्य बुनियादी जरूरतों का निरीक्षण कर परिलक्षित हो रही कमियों को समय से दुरस्त करने हेतु जिला प्रशासन से पत्राचार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व थाना अगस्त्यमुनि से उपनिरीक्षक प्रदीप चैहान उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम धामी ने अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग किया

News Admin

सैन्य धाम मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय एवं सीबीआई का हस्तक्षेप स्वागत योग्यः गरिमा मेहरा दसौनी

Anup Dhoundiyal

शराब से मौत के मामले में सीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग के नौ कार्मिक निलम्बित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment