उत्तरप्रदेश

खंडविकास एवं पंचायतअधिकारी व सरपंच के खिलाफ ग्रामीण ने लघु सचिवालय मे की शिकायत

पनीपत- जिला के गांव सीक के कुछ ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसराना व गांव की सरपंच पर पात्र ग्रामीणों को सरकारी योजना के 100-100 वर्गगज के प्लाट नहीं देने पर आज प्रदर्शन कर विरोध जताया व उपायुक्त के नहीं मिलने पर सीएम विंडों पर शिकायत दी है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ए के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जोगी ने किया। यहां लघु सचिवालय में पहुंचे सीक वासियों ने बताया कि मनोज जोगी के माध्यम से उन्होंने कई महीने पहले 100 वर्गगज के प्लाटों के लिए आवेदन किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसराना जितेन्द्र शर्मा को कार्यवाही के लिए लिखा था। ग्रामीणों को आरोप है कि बार-बार चक्कर कटवाने के बाद भी जितेन्द्र शर्मा ने ना तो प्लाट दिए तथा ना ही उनकी सुनवाई की। वहीं गांव की सरपंच अंजलि मलिक ने भी कोई प्रयास उनको प्लाट दिलाने के लिए नहीं किए। जिससे खफा होकर उन्होंने शनिवार को इसराना में खंड विकास पंचायत अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इस दिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि सोमवार तक उनको प्लाट प्लाट करने की कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेगे। प्रशासन ने इसको अनदेखा कर दिया। इसी वजह से आज वह उपायुक्त को ज्ञापन देने आए थे पर उनके यहां पर नहीं मिलने पर उनको अपनी शिकायत सीएम विंडों पर देनी पड़ी। इस अवसर पर कृष्ण लाल, रामकर्ण, राजवंती, जितो, आजाद, कूलम सिंह, रामनिवास, चरण सिंह, संदीप, अनिल, कश्मीर, रामबीर, रितिक, अजय, चन्द्रपति, जीवनी, बिमला, रोशनी, पानपुरी, मुकेश, देवी, अनारकली, नरेश कुमार, मूर्ति,सरोज, रामकिशन, अनारकली, जिले सिंह, बिरमती, सूबेसिंह, सुबाना व रेखा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

‘‘जनवरी 2018 से प्रदेश भर में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा शुरू

News Admin

आगे बढऩे के बजाय पीछे जा रहा है डबल इंजन: हरीश रावत

News Admin

बिजली कर्मियों के बगवाती तेवर, माननीयों के लाखों के बकाया बिल पर उठाये सवाल

News Admin

Leave a Comment