News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला, गलतफहमी में इंटेलिजेंस के जवान के साथ मारपीट

देहरादून। दून में संदिग्ध हालत में हुई नाबालिग छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों को उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना लिया है। एतियात के तौर पर  शुक्रवार को भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह गलतफहमी में लोगों ने इंटेलिजेंस के जवान के साथ मारपीट कर डाली। किसी तरह से सूझबूझ के साथ मामले को नियंत्रण में किया गया।
मृतक के  परिजन इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रही है। गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को साथ ले गए। नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। उधर परिजनों और स्थानीय लोगों में छात्रा की मौत से भारी आक्रोश है। आम लोग लगातार पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते रहे हैं। हालांकि छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी तरह की कोई गंभीर चोटें या दुराचार की बात सामने नहीं आई है। लेकिन परिजन लूथरा परिवार पर छात्रा के साथ मारपीट करने की बात कहते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। स्थानीय लोग सुबह से ही मृतक छात्रा के घर पर डटे रहे। इस गहमागहमी में इंटेलिजेंस के एक जवान जो कि इस घटना की रिपोर्ट कार्यालय में दे रहा था, उसे सुबह के समय लोगों ने घेर लिया और मारपीट भी की। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि पुलिस इस मामले में गलत रिपोर्ट आगे दे रही है। इसी गलतफहमी के कारण इंटेलिजेंस के जवान को क्षेत्रीय लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद इंटेलिजेंस के तमाम जवान यहां पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस भी यहां पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण में लिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को मनाया जा सका। उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

Related posts

राज्य स्थापना दिवस समारोह के पहले आयोजित किया जाएगा रैबार कार्यक्रम

News Admin

41 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी 500 पन्नों का ब्लू प्रिंट जल्द लोगांे के सामने लाएगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment