News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सड़क दुर्घटना में आईआईटी के दो छात्रों की मौत

रूड़की। शनिवार तड़के बाइक सवार आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन और परिजनों को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े चार बजे करीब थाना कलियर क्षेत्र में. कावड़ पटरी  धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास ) मोटरसाइकिल साइकिल सवार दो व्यक्तियों की मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली। दोनों  को  गंभीर चोट लगी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों उत्तराखंड आई आईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे।मृतकों के नाम शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार ( 33) व कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान ( 34 वर्ष) बताए जा रहें हैं।

Related posts

कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाया जाएः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

भाजपा नेता के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

News Admin

जोशीमठ-मलारी टू-लेन राज्यमार्ग और पुनार पुल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment