News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों के लिए जीआईएस बेस्ट मास्टर प्लान का अनुमोदन

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूडी ने अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन दिया। यहां मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान को अनुमोदन दिया। पूर्व में अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरित्तफ तृतीय श्रेणी के 13 अतिरित्त निकायों जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर, उत्तरकाशी में जीईओ जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान फोरमूलेशन केपासिटी बिल्डिंग की कार्ययोजना को आज की बैठक में अनुमोदित किया गया। अमृत 2.0 की उपयोजना जीआईसी बेस्ट मास्टर प्लान पूर्णतः केन्द्र सहायतित है। बैठक में सचिव डा. अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

नारद जयन्ती समारोह में पत्रकारों का चयन कसौटी पर

News Admin

“उत्त्तराखण्ड राज्य महिला नीति“ के प्रारुप का मंत्री के समक्ष दिया गया प्रजेन्टेशन

Anup Dhoundiyal

सीएम ने जनसमस्याएं सुनीं, निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment