News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून। जैन धर्मशाला में निशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध डॉक्टर सुनील जैन डी एम एस द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। डाक्टर सुनील जैन लगभग तीस वर्ष से कैंसर इलाज पर अनुसंधान कर रहे हैं, जिसमे उन्होंने इम्यूनोपेथी का अविष्कार किया है जिसके द्वारा इलाज से हजारो मरीज को लाभ मिला है।
इस पैथी की सफलता देख कर जैन समाज देहरादून के सुनील जैन, पंकज जैन, संजय जैन ने जन सेवा हेतु देहरादून में भी केंसर रोगियो के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निश्चय किया और डॉक्टर सुनील जैन से संपर्क कर देहरादून में भी सेवा देने का अनुरोध किया जिस से 25 फरवरी को पहला केंप जैन धर्म शाला में आयोजित किया जिसमे बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना परीक्षण करा कर दवाई ली जब उन्हें इस दवाई से आराम मिला तो उन्होंने फिर से केंप लगाए जाने का अनुरोध किया क्योंकि सभी का मुजफ्फर नगर जाना मुश्किल था,अतः पन्द्रह दिन बाद फिर केंप लगाया गया है, इसमें भी बड़ी संख्या में मरीजों ने डॉक्टर साहब से निशुल्क चिकित्सा का लाभ लिया,इस अवसर पर डॉक्टर सुनील जैन, नीरा जैन निर्मला शर्मा, शिवओम, पूजा, सहयोगी के अलावाके जैन धर्म शाला के धर्मार्थ चिकित्सालय का  एवम जैन धर्म शाला की कार्यकारिणी एवम स्टाफ का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर जैन भवन अध्यक्ष  सुनील जैन, मंत्री संदीप जैन, पंकज जैन सिद्धार्थ कंप्यूटर संजय जैन,सुनील जैन ओएनजीसी,गोपाल सिंघल,अजय जैन, सजय जैन, गौरव जैन, संदीप जैन, डॉक्टर नीरज उपाध्याय उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया डोईवाला शुगर कम्पनी के पेराई सत्र का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

दो दिवसीय उमा फेस्ट का हुआ शुभारंभ, उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाएं हुईं सम्मानित  

Anup Dhoundiyal

सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment