News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा वार्ड 35 टर्निंग प्वाइंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 50 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की सचिव और स्कूल की प्रधानाध्यापिका चैधरी ने किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन और मधु  जैन कहा कि  बच्चों के मानसिक विकास के लिए उज्जवल भविष्य के लिए यह जरूरी है कि हम तरह-तरह की प्रतियोगिताएं स्कूलों में आयोजित करते रहे ताकि बच्चों को कुछ नया और आकर्षक कार्य करने को मिले और बच्चों का मनोरंजन भी होपंचतत्व जीवन के लिए आधार माने गए हैं। उसमें से एक तत्व जल भी है। अगर जल ही नहीं रहेगा तो जीवन की कल्पना कैसी और सृष्टि का निर्माण कैसा? जल का महत्व इस बात का भी परिचायक है कि दुनिया की बड़ी-बड़ी सभ्यताएँ और प्राचीन नगर नदियों के किनारे ही बसे और फले-फूले। लेकिन,आज विकास की अंधी दौड़ और विलासिता भरी जिंदगी में प्राकृतिक संसाधनों का तो जैसे कोई मोल नहीं रह गया है। कला प्रतियोगिता में श्रीदेव सुमन नगर एवं आसपास के क्षेत्र के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप ए प्रथम स्थान वंश रावत द्वितीय स्थान जीविका मौर्य तृतीय स्थान सनाया। ग्रुप बी प्रथम स्थान अदिति कोठारी द्वितीय स्थान निहारिका तृतीय स्थान इकरा ने प्राप्त किया। बाकी इन बच्चो ने प्रतिभाग किया.सिंह,अंकुश,सिद्धार्थ सजवान,हर्ष कुमार,ऋषभ बिष्ट आराध्या जोशी,प्रियांशु कुमार,सक्षम बेलवाल,प्रिंस कुमार,ओम कपूर, निहारिका,इकरा,वैष्णवी रोहिल्ला, सोनल बिष्ट,साक्षी बिष्ट,आदिति कोठारी,कनिष्क पटवाल,संजीत, खुशी कुमारी,दिव्या कुमारी,मोहित कुमार,आरती,मंजीत,असमा सोफिया,लाईबा,कार्तिक जग्गी,अर्सलान,श्रेयांश,मुनज्जा, मिस्बाह आदि शामिल रहे।

Related posts

सीएम ने 9 नगर निकायों को प्रदान किये अटल निर्मल पुरस्कार

Anup Dhoundiyal

जीआईएम परिसर में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के नए परिसर का हुआ उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

राज्य को सहकारिता प्रदेश के रूप में पहचान दिलाने के प्रयास किये जा रहेः धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment