News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

टिहरी लोकसभा सीट से दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से प्राप्त विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों का सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने अभ्यर्थियों प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की गई।
विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की सूची के अनुसार संवीक्षा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यार्थी, प्रतिनिधियों से सम्बन्धित विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्र के सम्बन्ध में आपत्तियां के बारे में पूछा गया, जिस पर उपस्थित किसी भी अभ्यर्थी प्रतिनिधियों द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नही करवाई गई।
रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने अवगत कराया है कि 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 11 अथ्यर्थियों द्वारा कुल 15 विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गए, जिनमें सभी नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 (शनिवार), मतदान की तिथि 19 अपै्रल 2024 (शुक्रवार), मतगणना की तिथि 04 जून 2024 (मंगलवार) तथा 06 जून 2024 (गुरूवार) को निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न की जाएगी। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरगिरी एवं शालिनी नेगी, नोडल आईटी तीरथपाल सिंह सहित अभ्यर्थी एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने की सी.एम. हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक अल्मोडा प्रदेश का प्रथम डिजिटल बैंक जल्द बनेगा

Anup Dhoundiyal

बीआरओ के 24 पुल और तीन सड़कों का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअल लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment