News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिरा चालक, मौत

बागेश्वर। पहाड़ियों पर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान पत्थर की चपेट में आकर पोकलैंड चालक खाई में गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। जिसकी पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना कपकोट पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि भद्रतुंगा मंदिर के पास एक पोकलैंड चालक पत्थर की चपेट में आने से गहरी खाई में गिर गया है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त पोकलैंड चालक मंदिर के पास पहाड़ियों पर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया है। जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक का नाम नंदन सिंह रौतेला (28) निवासी बेरीनाग बागेश्वर बताया जा रहा है।

Related posts

महिला सशक्तिकरण के लिए हर्षल फाउंडेशन का सफल प्रयासः बंसल

Anup Dhoundiyal

होम केयर के लिए निःशुल्क आॅक्सीजन सिलेन्डर पहुंचाने वाली एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

करन माहरा ने किया गढ़वाल वासियों को किया अपमानित, माफी मांगेः आशा नौटियाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment