News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पेसिफिक मॉल में धूमधाम से मना बैसाखी उत्सव

देहरादून। देहरादून-प्रमुख रिटेल, फैशन, फूड और एंटरटेनमेंट हब पेसिफिक मॉल ने तीन दिवसीय बैसाखी उत्सव का आयोजन किया। मॉल ने अद्भुत डांस परफॉरमेंस और एक रोमांचक पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित लोगों ने खूब एन्जॉय किया। मॉल प्रबंधन ने आर्ट और क्राफ्ट फेयर, ट्रेडिशनल प्रॉप्स और फोटो बूथ के साथ देहाती पंजाबी माहौल को फिर से मनाया। बैसाखी पर ग्राहक भी पारंपरिक पंजाबी पोशाक, जैसे फुलकारी सूट, पटियाला सूट और पगड़ी पहनकर मॉल में आए। पंजाबी हेंडीक्राफ्ट,आर्टवर्क और सांस्कृतिक कलाकृतियों वाले स्टालों ने विजिटर्स को राज्य की समृद्ध संस्कृति का आनंद दिलाया। उन्होंने फुलकारी कढ़ाई, पंजाबी शूट्स और पारंपरिक कलाकृति जैसी वस्तुओं की खरीदारी की। अभिषेक बंसल,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,पेसिफिक ग्रुप का कहना है कि बैसाखी एक मौज-मस्ती से भरा दिन है। पंजाब में फसल उत्सव के रूप में शुरू हुआ यह त्योहार देश के लोकप्रिय सांस्कृतिक उत्सवों में से एक बन गया है। पेसिफिक मॉल में हम इस भावना को जीवित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

भाकियू लोकशक्ति उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह    

Anup Dhoundiyal

राजभवन में ‘महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण’ पर कार्यशाला आयोजित

Anup Dhoundiyal

एमआई-17 हेलीकाप्टर से नरेंद्रनगर रेंज में बुझाई  जंगल में लगी आग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment