उत्तरप्रदेश

छात्रा सोनी को लेकर होने वाली पंचायत को लेकर प्रशासन में हड़कम्प

शामली / कांधला-गढीश्याम में छात्रा सोनी की हत्या को लेकर 21 दिंसबर होने वाली पंचायत को सफल बनाने के लिये कश्यप समाज के लोगों के द्वारा गांव गांव व शहर शहर जाकर पंचायत में भीड़ जुटाने के लिये जनसर्म्पक किया। पंचायत को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए है।
गांव गढीश्याम गंगेरू मार्ग पर गांव गढीश्याम निवासी बीरा कश्यप की 17 वर्षीय पुत्री सोनी 12 वी की छात्रा कॉलेज से लौटते समय हत्या कर दी थी। हत्या के बाद श्रद्धाजंलि सभा में आरोपी लोगो पर रासुका लगाने व परिवार को आर्थिक मदद दिलाने सहित कई मांगों के बिन्दुओं को लेकर 21 दिसंबर को डीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। निर्धारित कार्यक्रम मे हजारों की भीड़ जुटाने के लिये कश्यप के लोगों के द्वारा तूफानी दौरा कर जनसर्म्पक किया जा रहा है। शामली डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर घेराव आन्दोलन मे व्यापक स्तर पर हजारों की भीड़ जुटाने के लिये सोनी हत्या कांड़ से जुडी अपिल पम्पलेट को जनपद शामली के साथ विभिन्न जनपदों के गांव गांव में जाकर बांटते हुए आन्दोलन में शामिल होने का आवाहन किया गया। जिसके चलते आन्दोलन में हजारो की संख्या पंहुचने अनुमान लगाया जा रहा है। 21 दिसंबर को शामली मुख्यालय पर होने वाले आन्दोलन की घोषणा को लेकर प्रशासन के हाथ पाव फूले हुए है। पुलिस व प्रशासन निर्धारित आन्दोलन को रोकने के लिये हरसम्भव प्रयास में जुटा हुआ है। जिसके चलते मंगलवार को सीओ सीटी व एसडीएम शामली व थाना प्रभारी निरीक्षक शामली सहित भारी पुलिस बल के साथ गांव मे पंहुचे और मृतका के परिजनों से वार्ता करते हुए छात्रा के हत्यारोपियों पर रासुका लगाये जाने का आश्वासन देते अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। 21 दिसंबर की पंचायत को टालने के लिये अधिकारीयों के द्वारा मृतका छात्रा के परिजनों से बंद कमरे के भीतर कई घंटे वार्ता कर मनाने का प्रयास चलता रहा। मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों ने गांव डेरा जमाया हुआ है। शामली में होने वाली पंचायत को लेकर प्रशासन व शासन की सांसे फुली हुई है। रिपोर्ट- तनुज कुमार

Related posts

तेज रफ्तार कार गुमटी तोड़ते हुए पेड़ से टकराई, युवती की मौत

News Admin

डेंगू पर काबू पाने में नाकाम रही सरकार- हरीश रावत

Anup Dhoundiyal

योगी सरकार की केबिनेट बैठक में कई योजनाओ पर लगी मुहर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment