News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से कई भेड़ बकरियों की मौत, तनाव में भेड़ पालक

रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर घाटी के राउलेक गांव में अज्ञात बीमारी के कारण पांच दर्जन से अधिक भेड़ बकरियों की मौत से महामारी की आशंका फैल गई है। जानकारी के अनुसार ऊखीमठ विकासखंड की ग्राम पंचायत राउलेक के अंतर्गत माणा टॉप में कुछ दिनों से फैली अज्ञात बीमारी के कारण दर्जनों भेड़ बकरियों की मौत हो चुकी है। भेड़ पालकों को इस बीमारी की अन्य पशुओं के भी संक्रमित होने की चिंता सताने लगी है। वहीं लोगों ने प्रशासन से जल्द गांव में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है।
गौर हो कि उत्तराखंड में अधिकांश लोगों की आजीविका का मुख्य साधन खेती और पशुपालन है। ऐसे में बीमारी से बकरियों की मौत से सीधे असर भेड़ पालकों पर पड़ना तय है. जो भेड़ पालकों की चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि भेड़ पालक विषम भौगोलिक परिस्थितियों में काम करते हैं, उनकी आजीविका का मुख्य साधन भेड़ पालन है। वहीं घटना के संज्ञान में आते ही जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से तत्काल चिकित्सकीय सहायता भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा है यदि समय रहते अज्ञात बीमारी पर रोक नहीं लगी तो अन्य भेड़ बकरियां भी बीमारी की चपेट में आ सकती हैं और इससे भेड़ पालकों को भारी नुकसान हो सकता है। इससे उनकी आजीविका भी प्रभावित होगी। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि राउलेक क्षेत्र में तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती करने को कहा है। जिससे समय रहते इस बीमारी रोकथाम की जा सके।

Related posts

समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक छात्रों को मिलेगी डिजिटल आईडी

Anup Dhoundiyal

विधायक ने किया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय निरंजनपुर के सौंदर्यकृत भवन का लोकार्पण

News Admin

पुरुष आयोग की स्थापना की वकालत के लिए आयोजित की बाइक रैली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment