crime News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

घर में घुसकर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद

देहरादून। चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशों द्वारा परिवार के जागने पर फायरिंग किये जाने व तमंचे की बट से हमला किये जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी दो बदमाश फरार है जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में से एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीती 17 अप्रैल को कनिका शर्मा पुत्री अनिल शर्मा निवासी ग्राम डूंगा द्वारा थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि 16 अप्रैल की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसा गया और उनके पिता के जाग जाने पर अस्लाह से फायर करते हुए उनके पिता के सर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। बताया कि परिजनों के शोर मचाने पर बदमाश वहंा से भाग निकले। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि घटनास्थल पर चार बदमाश एक ही बाइक से पहुंचे थे। जिनमें से दो बदमाशों को पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम रुकसान उर्फ सैफ अली उर्फ टांका तथा रहीम पुत्र जहीद बताया। घटना के मुख्य आरोपी रुकसान उर्फ सैफ अली ने बताया कि उसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। वह चारों ग्राम कुंजा, विकासनगर के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रुकसान उर्फ सैफ अली के खिलाफ गैंगस्टर व नकबजनी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। जबकि फरार चल रहा मुसर्रत थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला नकब व एक लोहे की बारी को बरामद कर लिया गया है। वहीं फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Related posts

लाखों की चोरी का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Anup Dhoundiyal

‘मानसखण्ड’ झांकी को प्रदेश के जनपदों व ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन को फ्लैग ऑफ किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment