News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कोरोना की दिवंगत आत्माओं की स्मृति में विशेष भागवद कथा समाज के लिये आदर्शः अभिनव थापर

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा कोरोना महामारी में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु सामूहिक श्रीकृष्ण भागवद कथा का कार्यक्रम 28 अप्रैल से 4 मई  तक आयोजित किया जा रहा है। भागवत कथा के वाचक प्रसिद्ध व्यास आचार्य श्याम सुंदर महाराज द्वारा किया जा रहा है, जिसमें रोज सैकड़ों महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन व स्थानीय निवासियों द्वारा प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर को मुख्य यजमान के रूप में व्यास जी द्वारा आशीर्वाद दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि कोरोना महामारी की दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा विशेष भागवद कथा का आयोजन, समाज में भाईचारे और धार्मिक भावनाओं को बढ़ाने का काम करेगा। प्रेमनगर वासियों व मंदिर समिति को इस सामूहिक श्रीकृष्ण भागवद कथा के विशेष आयोजन से समाज के लिये एक आदर्श स्थापित किया गया है। आज के कृष्ण जन्म के विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बच्चों को बिस्कुट और मिष्ठान के विशेष प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से नरेन्द्र खत्री, प्रदीप भाटिया, संजय अरोड़ा, प्रेमनगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित ग्रोवर , संजय भाटिया व अन्य स्थानीय प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

Related posts

मनुष्य परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ कृतिः भारती

Anup Dhoundiyal

आईएएस यादव की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी

Anup Dhoundiyal

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने उत्तराखंड के कृषि मंत्री को सौपा ज्ञापन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment