News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

रूड़की। भगवानपुर क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना रुड़की और भगवानपुर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से यहां रखा सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
भगवानपुर क्षेत्र स्थित गागलहेड़ी मार्ग पर शाहिर निवासी चाचक रोड, गागलहेड़ी रोड, भगवानपुर का कबाड़ का गोदाम है। जहां देर रात आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के क्षेत्र में फैलना शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही रुड़की और भगवानपुर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम स्वामी ने बताया कि आग से लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है। उधर, भगवानपुर अग्निशमन प्रभारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related posts

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में कोरोना के 103 नए मामले, 2500 के पार हुए कोरोना संक्रमित

Anup Dhoundiyal

राजभवन में ‘‘आयुर्ज्ञान सम्मेलन’’ आयोजित, आयुष संसाधन एवं संभावनाओं पर किया गया विचार-विमर्श

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment