देहरादून। अक्षय तृतीया के त्योहार के दिन काफ़ी दूनवासियों ने देहरादून के एसले हॉल व पलटन बाजार और हरिद्वार व विकासनगर स्थित कमल ज्वैलर्स के स्टोर्स पर दिल खोलकर खरीदारी करी। त्योहारी माहौल के बीच, खरीदारों ने कई तरह के आकर्षक ऑफर्स के लाभ उठाये और उन्हें हर खरीदारी के साथ आकर्षक उपहार भी मिले।
दिन के दौरान, कमल ज्वैलर्स के प्रत्येक ग्राहक का आदर के साथ स्वागत हुआ, और उन्हें उनकी खरीदारी के साथ विशेष उपहार भी दिए गए, जिससे उनका अनुभव यादगार बन गया। इसके अलावा, ग्राहकों को सोने, हीरे और पोल्की आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर 100 प्रतिशत तक की अनूठी छूट भी दी गई। कमल ज्वैलर्स के मैनेजिंग पार्टनर, नवीन रस्तोगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ष्अक्षय तृतीया का त्योहार ख़ुशियों का समय लाता है, और हम अपनी ज्वैलरी के माध्यम से पवित्रता और समृद्धि की भावना लोगों तक पहुँचाने के लिए खुश हैं। हमारे ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान देखकर और यह जानकर कि हमने उनके त्योहार को और भी खास बना दिया है, हमारे लिये यह दिल छू लेने वाला अनुभव है। खरीदारों में से एक, प्रिया गुप्ता ने कहा, अक्षय तृतीया मनाने का इससे बेहतर अनुभव मुझे आज तक नहीं मिला। कमल ज्वैलर्स के सभी ऑफर्स अद्भुत हैं, और मेरी खरीदारी के साथ मुझे जो उपहार मिले, उन्होंने इस दिन को और भी यादगार बना दिया। मैं आगे से हर ज्वैलरी की ख़रीदारी कमल ज्वेलर्स से ही करना चाहूँगी। एक और ग्राहक, राजेश शर्मा ने कहा, ष्उत्कृष्ट आभूषणों के लिए कमल ज्वैलर्स हमेशा से मेरा पसंदीदा ब्रांड रहा है। इस अक्षय तृतीया पर मुझे ख़रीदारी पर काफ़ी शानदार छूट मिली। आज मैं यहाँ से न केवल गहने, बल्कि अद्भुत यादें भी लेकर जा रहा हूं।
previous post