News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अनियंत्रित कार दूसरी सड़क पर गिरी, चपेट में आने से दो लोग घायल

मसूरी। शनिवार सुबह हिल बर्ड स्कूल के समीप एक कर अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी। कार की चपेट में एक स्कूटी में सवार दो लोग आ गए। एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको देहरादून रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय एक कार बार्लाेगंज से मसूरी की ओर आ रही थी। मोड़ पर अचानक से कार का स्टेयरिंग लॉक हो गया। इस वजह से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक स्कूटी में बैठे दो लड़कों को टक्कर मारते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस युवक को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
पता चला कि सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण पूरा हादसा पेश आया है। अगर सड़क किनारे पैराफिट होता तो शायद गाड़ी सड़क पर ही रुक जाती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कई बार सड़क किनारे पैराफिट के निर्माण करने के लिये कहा गया, परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। डॉ संतोष नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा दो युवकों को अस्पताल लेकर आया गया था। इनमें से प्रदीप पनौली पुत्र स्वर्गीय गोपेश्वर पनौली निवासी चंबा उम्र 34 वर्ष के सिर में गंभीर काफी चोट है। उसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं नरेंद्र सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी निवासी भंडार गांव चंबा उम्र 32 वर्ष जो ग्रीन चौक पर अर्बन टर्बन में शेफ का काम करता है, उसको हल्की चोट आई थी. प्राथमिक उपचार कर उसे डिस्चार्ज दिया गया है।

Related posts

छत्तीसगढ़ की अभनपुर और साजा विधानसभा की चुनावी सभाओं में गरजे महाराज

Anup Dhoundiyal

सतपाल महाराज ने नैनीताल को दी 19 करोड़ 40 लाख 52 हजार की सौगात

Anup Dhoundiyal

देवी जागरण के दौरान मकान की दीवार गिरी, 12 घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment