विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक में स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधियों का उदासीन होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आलम यह है कि जनप्रतिनिधि गैर लाइसेंसी ठेकेदार बन चुके हैं जिसके चलते आमजन की समस्या से इनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। आमजन अपनी छोटी-छोटी परेशानियों को लेकर संबंधित विभागों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पाता। नेगी ने कहा कि चिकित्सा- स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, बिजली-पानी आदि के मामले में हो रही परेशानियों को लेकर मोर्चा मुखरता से आवाज बुलंद करेगा। बैठक में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, आर.पी. भट्ट, किशन पासवान, भागवत बिष्ट, भजन सिंह नेगी, प्रवेश तोमर, जगदीश रावत, सलीम मिर्जा, सुरजीत भंडारी, खुर्शीद, रामशरण, सुमेर चंद आदि मौजूद थे।