उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड राजनीतिक

तेजाब पीने से सिपाही की मौत

रुद्रपुर। डिप्रेशन में आए एक सिपाही के तेजाब पी लेने से बीते दिवस उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुरेश भट्ट ने पिछले करीब दस दिन पूर्व तेजाब पी लिया था।
बताया गया कि सिपाही सुरेश पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी के चलते उसने तेजाब जैसा पदार्थ पीकर खुदकुशी का प्रयास किया था। हालांकि उस समय उसे गंभीर हालत में शहर के मेडीसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उसका वहां तीन चार दिन उपचार हुआ।
 पहले कुछ सुधार भी हुआ इसके बाद उसकी हालत में निरंतर गिरावट आती रही और बीते दिवस उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में भी खासा हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Related posts

किसानों की गेहूं फसल खरीद का भुगतान खरीद के 72 घंटों के भीतर करेगा टीडीसी

Anup Dhoundiyal

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की भेंट

Anup Dhoundiyal

प्रभारी सचिव यात्रा ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment