News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

देहरादून फूड अवार्ड्स में शहर के कई कैफे और रेस्टोरेंट को किया गया सम्मानित

देहरादून। हिमालयन बज़ ने धर्मा क्रिएशन्स के साथ आज होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में देहरादून फूड अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य देहरादून और आसपास के विभिन्न कैफे और रेस्टोरेंट को कई श्रेणियों में सम्मानित करना और उन्हें पहचान दिलाना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और ज़िला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष मधु चौहान उपस्थित रहीं। उनके द्वारा इस अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 नामांकित कैफे और रेस्टोरेंट को अलग-अलग खिताबों से सम्मानित किया गया। इनमें टश्क़िला को श्बेस्ट फाइन डाइन रेस्टोरेंट, द फर्न ब्रेंटवुड को श्बेस्ट मल्टी-क्विज़ीन रेस्टोरेंट इन मसूरीश्, मालदेवता फार्म्स को श्बेस्ट रिजॉर्ट रेस्टोरेंटश्, क्योर द कलीनेरी बार को श्बेस्ट शेफ-ओनड रेस्टोरेंट, बदमाश कबाबी को श्बेस्ट रेस्टोरेंट फॉर अवधी क्विज़ीन, कोको ओस्टेरिया को श्बेस्ट रेस्टोरेंट फॉर इटालियन क्विज़ीनश्, शिवी चड्ढा को अपस्टेट बाई शिवी के लिए श्बेस्ट रेस्टोरेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयरश्, कैफे दिल्ली हाइट्स को श्बेस्ट रेस्टोरेंट ऑफ द ईयरश्, हयात सेंट्रिक को श्बेस्ट रूफटॉप पूलसाइड बार एंड रेस्ट्रो, बनारसी पान कैफे को श्फूड एंड बेवरेज स्टार्टअप ऑफ द ईयरश्, फेयरफील्ड बाई मैरियट को श्बेस्ट मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट, नैनीज़ बेकरी को श्बेस्ट बेकरी’, डियाब्लो को ‘बेस्ट लाउंज’, स्काई लाउंज, होटल रेजेंटा को ‘बेस्ट रूफटॉप लाउंज’ और सिन सिन को ‘बेस्ट कॉकटेल बार’ का खिताब मिला।इसके अलावा, येलो मैरीगोल्ड को बेस्ट बुटीक कैफेश्, कैफे डी टैवर्न को श्बेस्ट बुटीक कैफ़े इन मसूरी’, कैफे टरक्वाइज़ कॉटेज को श्बेस्ट ओपन एयर कैफेश्, टमटारा को श्कैफ़े विथ बेस्ट एंबियंस, टी बिस्ट्रो को श्बेस्ट कैफे, कैफे अनाहता को बेस्ट कैफ़े इन मसूरीश्, कालरा स्वीट्स को श्बेस्ट स्वीट शॉपश्, एंजेल्स बाइट को श्बेस्ट पैटीसरीश्, ब्लिसफुल बाइट्स बाई सुरभि को बेस्ट होम बेकरी, चीज़ी ओवन को श्बेस्ट आउटलेट फॉर पिज्जा, टेरा पिज़्ज़ेरिया को श्बेस्ट शेफ-ओनड आउटलेट फॉर पिज्जाश्, खोपचे को बेस्ट स्ट्रीट फूड जॉइंट, जेनीज़ वन स्टॉप कैफे को बेस्ट क्विक सर्विस कैफे, मोमोज प्लैनेट को ‘बेस्ट आउटलेट फॉर मोमोज’, और द के टिफिन स्टोरी को ‘क्लाउड किचन ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला। इस अवसर पर देहरादून के कई फ़ूड ब्लॉगर्स को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेहा जोशी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को फ़ूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। देहरादून फूड अवार्ड्स की मेजबानी के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए, हिमालयन बज़ के सह-संस्थापक गौरवेश्वर सिंह ने कहा, “देहरादून फूड अवार्ड्स का उद्देश्य देहरादून के पाक उद्योग में उत्कृष्टता को दर्शाना और पुरस्कृत करना है। देहरादून में बहुत सारे विश्व स्तरीय व शीर्ष-स्तरीय कैफे और रेस्तरां हैं जो अपने ग्राहकों को लाजवाब भोजन अनुभव प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य उन सभी कैफे और रेस्तरां में से सर्वश्रेष्ठ पर प्रकाश डालना है। देहरादून फूड अवार्ड्स देहरादून के खाद्य उद्योग की प्रतिबद्धता, उत्साह और समर्पण और उन लोगों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो अपने ग्राहकों को अद्भुत पाक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।”

Related posts

पहले ही बदला था कांग्रेस का स्वरूप, अब इंडियन नेशनल के बजाय इंडियन करप्शन पार्टीः भट्ट

Anup Dhoundiyal

ऐडवेंचर के शौकीनों के लिए एकदम मुफीद केदारकांठा

Anup Dhoundiyal

जोशीमठ में भूधसांव को लेकर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment