News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली में भर्ती किये गये चारों घायल वनकर्मी

देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती किये गये चारों घायल वनकर्मी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर  में भर्ती किया गया है।
मुख्यमंत्री ने एम्स में भर्ती किये गये घायलों के उपचार तथा परिजनों के दिल्ली में ठहरने आदि की व्यवस्था  राज्य सरकार द्वारा किये जाने के भी निर्देश स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा को दिये हैं। स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा के साथ उत्तराखण्ड सदन के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. प्रसून शेओरन भी घायलों की निरंतर देखरेख कर रहे हैं।

Related posts

अपनी संस्कृति अपना मंच ने उमंग व उत्साह के साथ मनाया होली मिलन कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

ठीक नहीं है दून की सड़कों की सेहत

Anup Dhoundiyal

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने दूरसंचार कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment