News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

प्रतिबंधित मांस के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार

रुद्रपुर। रुद्रपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित मास के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उधमसिंह नगर की गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी कि आईटीआई पुलिस थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव में स्थित एक घर में गौवंशीय पशु की हत्या कर मांस को ठिकाने लगाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और आईटीआई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में दबित दी तो वहां से टीम को 153 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति मौके से भागन में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को मौके से गोवंश को काटने वाले हथियार भी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सलमान हुसैन और लियाकत हुसैन बताया। दोनों रिश्ते में बाप-बेटा है। आरोपियों ने बताया कि ईद के मौके पर उन्होंने अपने तीसरे साथी इस्तिखार निवासी ग्राम बांसखेड़ी थाना आईटीआई के साथ गोवंशिय पशु की हत्या की थी। आरोपियों के खिलाफ थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related posts

आईएमएस विश्वविद्यालय में स्कूल ने सबसे बड़ी किस्म के टार्ट्स तैयार करने की प्रतियोगिता आयोजित की

Anup Dhoundiyal

सीएम पुष्कर सिंह धामी की महिला स्वयं सहायता समूहों को बड़ी सौगात

Anup Dhoundiyal

लोक सेवा आयोग सदस्यों की चयन प्रक्रिया में बदलाव भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म करने वाला कदमः भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment