News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

महालेखाकार कार्यालय ने आयोजित किया योग दिवस शिविर

देहरादून। देहरादून स्थित महालेखाकार कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड के मार्गदर्शन में योग दिवस शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में महालेखाकार कार्यालय के अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों सहित सौ से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग दिवस शिविर का आयोजन ईशा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था, जिसके समर्पित स्वयंसेवकों ने योग सत्रों को सुगम बनाया। इस शिविर का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना तथा विभिन्न योग अभ्यासों और तकनीकों के माध्यम से प्रतिभागियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। योग दिवस पर आयोजित इस शिविर के आयोजन ने व्यक्ति एवं समाज के समग्र विकास की दिशा में योग के महत्व को प्रतिपादित किया। इस अवसर पर महालेखाकार राजीव कुमार सिंह ने ईशा फाउंडेशन के समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों के सक्रिय योगदान की सराहना की। प्रधान महालेखाकार प्रवीन्द्र यादव ने जीवन शैली को उत्तम बनाए रखने में योग के महत्व को उजागर किया।

Related posts

कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएंः सीएम

Anup Dhoundiyal

सीएम पतंजलि योगपीठ में रामकथा में शामिल हुए, मोरारी बापू के सानिध्य में हो रही यह कथा

Anup Dhoundiyal

जांच रिपोर्ट के बिना चारधाम यात्रा में नो एंट्रीः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment