उत्तरप्रदेश

जीजीआईसी हापुड़ रोड में छात्राओं को बताए ट्रैफिक नियम

मेरठ। बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हापुड रोड में रोड सेफ्टी क्लब और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी हुई इसमें छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई ।साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने को प्रेरित किया और कहा कि वह अभिभावको को भी यातायात नियमों का पालन करने को कहे। गोष्टी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर पूनम गोयल ने की इस दौरान छात्राओं को रोड सेफ्टी क्लब के सुनील कुमार शर्मा यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम और अमित नागर ने छात्राओं को ट्रैफिक नियम बताएं इस दौरान कॉलेज में मोबाइल बैन के जरिए वीडियो चलाकर छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें। रिपोर्ट- सालिम अहमद

Related posts

21 दिसंबर को जिला मुख्यालय सोनी हत्याकाण्ड

News Admin

गन्ने से भरी भैसा बुग्गी में ट्रक टक्कर से किसान घायल

News Admin

अबकी बार जब मि प्रधन बनलु-एक गढ़वाली हास्य कविता जो चुनाव प्रचार प्रसार की हकीकत बयां करती है

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment