उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड राजनीतिक

तेज रफ्तार कार गुमटी तोड़ते हुए पेड़ से टकराई, युवती की मौत

लखनऊ । लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार गुमटी तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार चला रही युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डालीगंज निवासी लल्लू निषाद की बेटी दीपिका निषाद (28) अपनी दोस्त सफलता पाठक (32) के साथ कार से मंगलवार देर रात वापस घर लौट रही थी। कार सफलता चला रही थी और दीपिका उर्फ डॉली बगल वाली सीट पर बैठी थी. बताते हैं कि देर रात घर लौटते वक्त जब तेज रफ्तार कार स्मृति उपवन चौराहे पर पहुंची, तभी टर्न लेते समय सफलता ने संतुलन खो दिया और गाड़ी ने पहले पान की गुमटी को टक्कर मारी, फिर पेड़ से जा टकराई।

हादसे में मौके पर ही दीपिका ने दम तोड़ दिया, जबकि सफलता गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सफलता को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। आशियाना के एसएसआई सुनील ने बताया कि दीपिका की मौके पर मौत हो गई थी. सफलता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।उन्होंने बताया कि कार चला रही युवती के नशे में होने का अंदेशा है. सफलता के पति की मौत हो चुकी है. उनका एक पुत्र है।

Related posts

कारगिल में शहीद हुए कैप्टन के पिता से ठगी करने वाले गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

डीएम की अध्यक्षता में जीआईसी मालदेवता में 24 अक्टूबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर

Anup Dhoundiyal

जीरो पेंडेंसी पर काम करें अधिकारीः सीएम पुष्कर सिंह धामी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment