उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा, सरकार प्रदेश के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के भवनों के पुर्न निर्माण पर कार्य कर रहे

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने मायाकुंड, ऋषिकेश में स्थित  राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाभा हाऊस स्कूल के भवन की फर्श के निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख 80 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विधान सभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के भवनों के पुर्न निर्माण पर कार्य कर रही है।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य याशर अराफत, सरोज डिमरी, रीना शर्मा, राम शर्मा, चेतन शर्मा, राम कृपाल गौतम, श्रीचन्द शर्मा, राजपाल ठाकुर, संचालक पंकज शर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Related posts

समाजसेवी सतीश अग्रवाल ने शिक्षक की भूमिका निभायी, भविष्य की पीढ़ी को कराया उत्तरदायित्व का बोध

News Admin

78 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केन्द्र को एनओसी न दिये जाने की मांग  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment