रुड़की। हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोनाली पुल शेरपुर गांव के जंगल में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश है। जो हथियार सप्लाई करने आ रहा था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से पिस्टल सप्लायर करने पहुंचे अवैध हथियारों के एक सौदागर से बीती देर रात रुड़की पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस टीम की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। वहीं पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे बदमाश घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश का हाल जाना। साथ ही बदमाश से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी लोहिया नगर मेरठ उत्तर प्रदेश बताया है।
बदमाश ने बताया कि वह अवैध हथियार सप्लाई करता है और पिस्टल की डिलीवरी देने आया था। इसी के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि बदमाश के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने इस बड़ी सफलता के लिए सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई। बताते चलें, हरिद्वार जिले में इन दोनों कांवड़ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाहरी लोगों के सत्यापन करने के साथ-साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाए रखने के जनपद की पुलिस को निर्देश भी दिए हैं।
previous post