News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मानवभारती स्कूल के बच्चों ने देखा पौधों व जीवों का संसार

देहरादून। मानव भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नेचर कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत जौलीग्रांट स्थित नेचर एजुकेशन सेंटर का भ्रमण किया। कक्षा आठ के 36 बच्चों के दल ने वन विभाग के इस सेंटर पर उत्तराखंड की पहली बड् र्स गैलरी देखी। जलीय पौधों, कीटभक्षी पौधों सहित औषधीय महत्व के पौधों को करीब से देखने का अवसर मिला।
बच्चों के दल को सेंटर में रेंजर (अनुसंधान) कुलदीप सिंह पंवार और रिसर्च एसोसिएट नेहा ने सेंटर का भ्रमण कराया। अधिकारियों ने बच्चों के प्रश्नों के आसान शब्दों में जवाब दिए। उनको बायोडायवर्सिटी गैलरी में जंगलों और हमारे आसपास बसने वाले जीवों और पौधों के चित्र दिखाए गए। बच्चों को बताया गया कि उत्तराखंड राज्य का पक्षी मोनाल है और स्टेट बटरफ्लाई कॉमन पीकॉक है। गैलरी में उत्तराखंड में पाई जाने वालीं बर्ड्स, जिनको कई श्रेणियों में बांटा गया है, के शानदार चित्र देखे। इनके बारे में कई जानकारियां नेचर एजुकेशन सेंटर में दी गई। उत्तराखंड में बर्ड्स की 710 से अधिक प्रजातियां हैं, जो कि देश में पाई जाने वाली बर्ड्स की 50 प्रतिशत से अधिक है। अपना उत्तराखंड बायोडायवर्सिटी में बहुत समृद्ध है।
भ्रमण दल को स्कूल शिक्षक पूनम ढौंडियाल, शिवानी खरोला और विपिन  कुमार ने निर्देशित किया। बच्चों को कई तरह के पौधों की छोटी सी दुनिया के दर्शन कराए गए। बच्चों ने अधिकारियों से पक्षियों, पौधों, जंगली जीवों के बारे में बहुत सारे प्रश्न पूछे, जिनके जवाब उन्होंने सरल शब्दों में दिए। उन्होंने हमें बताया, जीवों के प्रति संवेदनशील रहें। पेड़ पौधों की सुरक्षा करें।

Related posts

मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड लैण्डस्लाइड मिटिगेशन एण्ड मैनेजमेंट सेंटर के अगले 5 सालों की कार्ययोजना पर की चर्चा

Anup Dhoundiyal

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 368 कार्मिकों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी

Anup Dhoundiyal

भाजपा में शामिल हुए दर्जनों कांग्रेसी नेता

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment