News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नशे के सौदागरों एवं इनका समर्थन करने वाले नेताओं के खिलाफ हो सख्त कार्रवाईः मोर्चा  

देहरादून। प्रदेश भर में नशे के सौदागरों का खात्मा एवं इनका समर्थन करने वाले नेताओं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस मुखिया अभिनव कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि नशे के खात्मे को लेकर मोर्चा द्वारा जन जागरण अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत आज पुलिस मुखिया  को पूरे मामले से अवगत कराया गया, जिसमें नशा कारोबार करते हुए एक बार से अधिक बार पकड़े जाने पर इनके खिलाफ गैंगस्टर इत्यादि की कार्रवाई का सुझाव सरकार को देने का आग्रह किया गया।                    नेगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं तथा नित नए-नए नशे का सेवन कर रहे हैं, निश्चित तौर पर परिवार व समाज को खोखला करने के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं द्य शुरुआती दौर में 2-4 युवाओं ने इसका सेवन किया तथा देखा-देखी कई युवा इसकी गिरफ्त में आए और फिर एक दूसरे का अनुसरण कर इस व्यापार में महिलाएं तक शामिल हो गईं। नेगी ने कहा कि नशे के सौदागरों ने नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए छोटे बच्चों को भी थोड़ा बहुत लालच देकर अपने वश में कर लिया है द्य नशे के सौदागरों एवं उनका समर्थन करने वाले नेताओं जनप्रतिनिधियों एवं इनके गुर्गों के खिलाफ भी सबको मिलकर मुहिम चलानी होगी, जिससे ऐसे सौदागर रूपी नेता समाज में न पनप सकें। नेगी कहा कि शुरुआती दौर में छोटे-मोटे सौदागरों ने थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा कर अपना मकान कारोबार खड़ा किया तथा उनके ठाट-बाट देख कर अन्य युवाओं ने भी इस नशे को अपना कारोबार बनाया एवं फिर इसका सेवन करने लगे और फिर बर्बाद हो गए। नेगी ने कहा कि आकंठ नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के लिए फिर से नई शुरुआत करने एवं इनको मुख्यधारा में जोड़ने के सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद रहे।

Related posts

सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रहीः महाराज

Anup Dhoundiyal

खाई में गिरी बस 03 की मौत, 21 घायल

Anup Dhoundiyal

रायवाला में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला

News Admin

Leave a Comment