News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पिनाकी इवेंट्स पहली बार दून में आयोजित करेगा ट्रांसजेंडर फैशन शो

देहरादून। पिनाकी इवेंट्स जो कि अपना पहला इवेंट 28 जुलाई को राजपुर रोड स्थित सनराइज होटल में करने जा रहा है, पहली बार देहरादून के इतिहास में ऐसा कुछ करने जा रहा है जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जानकारी देते हुए पिनाकी इवेंट्स के आयोजक अंबिका शर्मा एवं श्वेता सूरी ने बताया कि महिलाओं के लिए यह त्यौहार के सीजन में न सिर्फ एक ऐसा मंच है जो महिलाओं को न सिर्फ व्यापार करने का बल्कि पहली बार ट्रांसजेंडर फैशन शो का आयोजन करने जा रहा है। इस तीज लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में महिलाओं के पास एक प्लेटफार्म होगा कि वे आपस में व्यापार कर सके वही पहली बार ट्रांसजेंडर फैशन शो में इन्हीं महिलाओं द्वारा निर्मित कपड़ों को पहनकर ट्रांसजेंडर्स रैंप पर वॉक करेंगे।
अधिक जानकारी देते हुए इवेंट आयोजक प्रिया गुलाटी ने बताया कि सुबह के सत्र में बच्चों का फैशन शो आयोजित किया गया है वहीं दोपहर के सत्र में तीज सेलिब्रेशन किया जाएगा। तीज प्रतियोगिता में न सिर्फ फर्स्ट सेकंड थर्ड चुना जाएगा बल्कि अन्य कई पांच महिलाओं को भी उपहार दिए जाएंगे।
प्रेसक्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रिया गुलाटी ने बताया कि इस मौके पर श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन भी किया गया है जो की अर्चना सिंगल डांस ग्रुप की ओर से किया जा रहा है उसके उपरांत शाम के सत्र में 6 बजे से ट्रांसजेंडर फैशन शो आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 लोगों की टीम प्रतिभा करेगी जो पहली बार यह संदेश देंगे कि उनका काम सिर्फ ताली बजाना नहीं रह गया है अब वह आमजन से जुड़कर कुछ अलग करने और अपनी पहचान बनाने के लिए उत्सुक हैं इस ट्रांसजेंडर शो में एग्जीबिशन में प्रतिभा करने वाले एक्जीबिटर्स की ही पोषक को पहनकर यह ट्रांसजेंडर रैंप वॉक करेंगे। इस मौके पर अंबिका एवं श्वेता ने कहा कि उनका मकसद समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाकर ऐसे अवसर प्रदान करना है जिससे वह न सिर्फ अपनी रोजी-रोटी कमा सके बल्कि अपनी एक नई पहचान भी बना सके। पत्रकार वार्ता में वीथिका गर्ग, शैलेश लखेड़ा, वैभव शर्मा, अदिति शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

देहरादून में 194 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई

Anup Dhoundiyal

महाराज ने अस्पताल पहुंचकर केदारनाथ विधायक का हालचाल जाना

Anup Dhoundiyal

देहरादून और नैनीताल में होगा मिलेट्स मेले का आयोजनः कृषि मंत्री गणेश जोशी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment