News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

चमोली में बादल फटा बादल, हाईवे व विद्युत सब स्टेशन मलबे से पटा

देहरादून। जिले में मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई। नलगांव में बादल फटने से करीब 200 मीटर में मलबा हाईवे पर आ गया। वहीं पंतीगांव में बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया। भले ही बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नलगांव, आमसौड़, पंतीगांव, हरमनी सभी स्थानों पर हाईवे बंद हो गया। वहीं भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई।
जनपद में भारी बारिश से हाईवे अवरुद्ध होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई। नारायणबगड़ के पंती विधुत सब स्टेशन के समीप बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया और वहां रखे ट्रांसफॉर्म हाईवे पर पहुंचे गए। जिस तरह से बारिश कहर बरपा रही है, उससे लोगों में दहशत का माहौल है। जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

Related posts

हंस फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध करायी गयी अत्याधुनिक एम्बुलेंस

Anup Dhoundiyal

डीएम के आश्वासन पर माने एडीएम, इस्तीफा लिया वापस; सीएम ने दिए जांंच के आदेश

News Admin

लक्सर में लाभार्थी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने किया 68.82 करोड़ की 66 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment