News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

क्रीमीलेयर को आरक्षण देने के विरोध में उतरा दलित समाज

ऋषिकेश। एससी एसटी श्रेणी में क्रीमी लेयर को आरक्षण देने के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था, जिसके तहत पूरे देश में दलित समाज सड़कों पर उतर गया। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी दलित समाज ने एससी एसटी श्रेणी में क्रीमी लेयर को आरक्षण देने का विरोध किया है।
साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ऋषिकेश में दलित समाज ने अंबेडकर रोड से तहसील तक प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में एससी एसटी श्रेणी में क्रीमी लेयर को आरक्षण देने को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, उसे निरस्त करने की मांग की गई है। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता तो दलित समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उधर लक्सर में भी एससी एसटी श्रेणी में क्रीमी लेयर को आरक्षण देने के विरोध में भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ता शिव रोड में एकत्रित हुए और जुलूस निकालकर मोदी सरकार मुर्दाबाद, योगी-मोदी मुर्दाबाद और मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए। साथ ही तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उपजिलाधिकारी के जरिए ज्ञापन भेजा।

Related posts

तेजतर्रार IAS रणवीर सिंह चौहान ने संभाला सूचना महानिदेशक का पदभार, कहा पत्रकार हितों के लिए प्राथमिकता के आधार पर होगा कार्य

Anup Dhoundiyal

यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

Anup Dhoundiyal

डीएम ने जल एंव स्वच्छता समिति की बैठक ली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment