News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

शहीद हजारी सिंह का ऋषिकेश में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

देहरादून। असम के मणिपुर में बलिदान हुए सेना के जवान हजारी सिंह का मंगलवार को अंतिम संस्कार ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान के बलिदान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जवान ने असम में मां भारती की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है हमारी ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें। वहीं क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को अंतिम सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रदेशवासियों के लिए यह अत्यंत ही पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने अपना भाई और बेटा खोया है। शहीद हुए जवान हजारी सिंह की अंतिम यात्रा में उनके भाई डबल सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह व शहीद के पुत्र संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र नेगी व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

डीबीटी के माध्यम से मिलेगा टीबी मरीजों को पोषण भत्ताः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

Anup Dhoundiyal

हरीश रावत ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment