News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

24 लाख रूपये के खोये हुए 92 मोबाइल फोन बरामद

रूद्रप्रयाग। खोये हुए मोबाइल फोन लौटाकर पुलिस ने लोगों को खुशियों की सौगात दी गयी है। पुलिस ने लगभग 24 लाख रूपये कीमत के 92 मोबाइल बरामद किये है। जिनमें से आज 27 लोगों के फोन वापस किये गये है।
जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत आम जनमानस व चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालु व रोजगार के सिलसिले में रुद्रप्रयाग में रह रहे व्यक्ति जिनके मोबाइल फोन किसी कारणवश खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थानों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपद की साइबर सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से इस वर्ष की शुरूआत से लेकर अब तक कुल 92 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। पुलिस के स्तर से ऐसे भाग्यशाली लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु शुक्रवार को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुलाया गया था। पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस किये गये हैं। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। आज कुल 27 व्यक्ति अपना फोन प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहे, जनपद के निवासी कुछ व्यक्ति किन्हीं कारणों से नहीं आ पाये हैं, वे किसी भी कार्यदिवस में साइबर सैल में आकर अपना फोन वापस ले जा सकते हैं। कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो कि केदारनाथ यात्रा में आये थे या रोजगार के सिलसिले में इस जिले में थे और उनके फोन खो गये थे, और अब पुलिस के स्तर से बरामद हो चुके हैं, इन लोगों के यहॉं आने में असमर्थ होने पर पुलिस के स्तर से इनके द्वारा दिये गये पते पर कोरियर द्वारा भिजवाये जा रहे हैं।

Related posts

वन बीट अधिकारी, वन आरक्षी संघ ने किया संगठन का विस्तार

Anup Dhoundiyal

आगे बढऩे के बजाय पीछे जा रहा है डबल इंजन: हरीश रावत

News Admin

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज होगा मतदान

News Admin

Leave a Comment