News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत, चार घायल

देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई। वाहन में छह पर्यटक सवार थे।
पुलिस को सुबह 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे। इन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। इनमें से दो ने दम तोड़ दिया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों में अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश (32) वाहन चालक व अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चैकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष शामिल हैं। घायलों में गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त (29), राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर, सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश (30), मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश (28) और सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर (27) शामिल हैं।

Related posts

कैंट विधानसभा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

Anup Dhoundiyal

श्रीदेव सुमन जी ने पूरे राष्ट्र में क्रांति की अलख जगा दीः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सीएम तीरथ सिंह रावत का दून में हुआ भव्य स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment