News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल का छात्र बना सेना में धर्म गुरु

बदरीनाथ/गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत शिक्षा ग्रहण कर उपलब्धियां प्राप्त की है तथा संस्कृत शिक्षा के द्वारा अपना कैरियर बनाया है।
इसी क्रम में समिति के मंडल (गोपेश्वर) स्थित श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र दिनेश प्रसाद पुरोहित सेना में धर्मगुरु (नायब सूबेदार) के पद पर नियुक्त हुए है छात्र की इस उपलब्धि से मंडल संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह है।
इसी तरह श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल (गोपेश्वर) के आचार्य संस्कृत साहित्य (स्नातकोत्तर) विषय में अध्ययनरत रही छात्राओ अंकिता पूजा, टीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है तथा उनके उज्जवलमय भविष्य की कामना की है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने अवगत कराया कि मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन प्रसाद नौटियाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है छात्रों ने मंडल संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

Related posts

चारों विधायकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा अपना पक्ष

Anup Dhoundiyal

खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को सीएम ने किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, एक की मौत; जानिए लक्षण और बचाव

News Admin

Leave a Comment