News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट की साफ सफाई की

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर ने शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत छावनी स्कूल के सामने ष्स्वच्छता लक्ष्य एकाईष् नामक एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एक ब्लैक स्पॉट (क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट) को साफ करना था, जहाँ लंबे समय से कचरा जमा हो रहा था। अभियान की देखरेख उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सफाई का कार्य सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से किया जाए।
इस सफाई अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप्स) की महिलाओं और सफाई कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर अधिवक्ता हेमा कुमारी और पूनम वर्मा जी भी अभियान में शामिल हुईं, जिससे यह अभियान कानूनी और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बना। अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल कचरे को साफ करना था, बल्कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना था कि समाज में हर व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। इस अभियान ने न केवल शारीरिक सफाई की, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति एक नई सोच और जिम्मेदारी का संचार किया।

Related posts

सीएम ने जी.जी.आई.सी कौलागढ़ में विद्यार्थियों के साथ पीएम मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Anup Dhoundiyal

आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कलेक्टेªट पर किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

जसविंदर सिंह गोगी कांग्रेस के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष नियुक्त

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment