News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पासपोर्ट मोबाइल वैन तैनात की गई

देहरादून। उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों के आवेदकों को उनके घर के दरवाजे पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, विदेश मंत्रालय द्वारा एक अभिनव कदम उठाते हुए, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून के अधिकार क्षेत्र में एक पासपोर्ट मोबाइल वैन तैनात की गई है। यह पासपोर्ट मोबाइल वैन बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित है और जल्द ही पासपोर्ट आवेदनों को संसाधित करने के लिए साइट पर तैनात की जाएगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि  वर्तमान में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून, होटल अरोमा, न्यू रोड देहरादून में तैनात इस पासपोर्ट मोबाइल वैन का परीक्षण 30 सितंबर, 2024 से शुरू होगा। इस उद्देश्य के लिए, सिस्टम से प्रतिदिन 05 अपॉइंटमेंट ऑनलाइन जारी किए गए हैं। आवेदक अधिकृत वेबसाइट ूूू.चंेेचवतजपदकपं.हवअ.पद पर पंजीकरण करके इस पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और सभी निर्धारित दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून आ सकते हैं।

Related posts

अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

Anup Dhoundiyal

तीन जिलों में शुरू नहीं हो पाया खनन

News Admin

मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment