News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

औली में भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद 2024 शुरू

देहरादून। हर साल की तरह इस बार भी भारतीय सेना अपने मित्र देशों की सेना के साथ ज्वाइंट सैन्य अभ्यास कर रही है।  30 सितंबर से उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के औली में भारतीय सेना और कजाकिस्तानी सेना के जवानों का संयुक्त युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है। इस संयुक्त युद्ध अभ्यास का समापन 13 अक्टूबर को होगा।
भारतीय सेवा के जनसंपर्क कार्यालय के मुताबिक, यह भारत और कजाकिस्तान के बीच में आठवां ज्वाइंट सैन्य अभ्यास है, जिसे काजिंद 2024 नाम दिया गया है। इस अभ्यास के लिए बीती 28 सितंबर को कजाकिस्तान आर्मी का एक डेलिगेशन दिल्ली में लैंड हुआ था, जो कि कल यानी 29 सितंबर को ज्योतिर्मठ पहुंचा। आज यानी 30 सितंबर से ज्वाइंट सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है। ये युद्धाभ्यास आगामी 13 अक्टूबर तक चलेगा।
भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल मनीष श्रीवास्तव के अनुसार, भारतीय सेना हर साल अपने मित्र देशों की सैन्य क्षमता के साथ खुद को अलाइन करते हुए ज्वाइंट सैन्य अभ्यास करती हैं। कर्नल मनीष श्रीवास्तव बताते हैं कि इस तरह के संयुक्त सैन्य अभ्यास से दोनों देशों की आर्मी को एक दूसरे के साथ काम करने का मौका मिलता है। इस दौरान कई सारी चीज एक दूसरे से सीखने को मिलती हैं।
उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ हमें दूसरे देश की आर्मी से काफी कुछ सीखने को मिलता है, तो वहीं दूसरे देश के आर्मी भी हमारे ऑपरेशन के तौर तरीके से काफी सीखती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के संयुक्त सैन्य अभ्यास से जहां एक तरफ दोनों देशों के मैत्री संबंध और मजबूत होते हैं तो संयुक्त सैन्य अभ्यास विश्व में शांति और अमन का संदेश देने में भी कामयाब रहते हैं।

Related posts

पूर्व दायित्वधारी रविंद्र जुगरान ने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर साधा निशाना

Anup Dhoundiyal

पुलवामा आतंकी हमले की चैथी बरसी पर शहीदों को नमन कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के वोटर साइलेंट, आप पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगीः सत्येन्द्र जैन, कैबिनेट मंत्री दिल्ली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment